बलौदाबाजार : जिले के पटवारी और राजस्व निरीक्षकों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से बीते दिनों पटवारी और राजस्व निरीक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अलग-अलग मुलाकात की. मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के संबंध में सौहाद्रपूर्ण माहौल में विचार-विमर्श किया.
कलेक्टर ने उनकी तमाम मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. कलेक्टर के आश्वासन से सहमत होकर पटवारी और राजस्व निरीक्षकों ने हड़ताल वापस ले ली है.