बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव रॉय संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत हुआ. कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने पहुंचे. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर काफी उत्साह था. विधायक चंद्रदेव रॉय ने संसदीय सचिव बनाए जाने के लिए CM भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
विधायक चंद्रदेव रॉय जिला कार्यालय से होते हुए कसडोल, बिलाईगढ़, भटगांव और सरसींवा कार्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपने निजी निवास बालपुर पहुंचे. जहां चंद्रदेव रॉय के संसदीय सचिव बनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. कार्यकर्ताओं ने चंद्रदेव रॉय का आतिशबाजी कर फूल मालाओं से स्वागत किया. अनुविभागीय अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया है. बता दें विधायक चंद्रदेव रॉय एक शिक्षक थे, जहां से राजनीति कदम रखकर वो आज एक संसदीय सचिव बन चुके हैं.