बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ इलाके में एक शिक्षक की लापरवाही से परेशान पालको ने BEO कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, ग्रामीणों की शिकायत के बाद BEO निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान अभिभावकों का आरोप सही मिलने पर BEO ने शिक्षक पर कार्रवाई की है.
BEO ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षक की रोकी सैलरी - बलौदाबाजार
शिक्षक की लापरवाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने बीईओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था, जिसके बाद निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी ने शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की है.
![BEO ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षक की रोकी सैलरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4480518-thumbnail-3x2-beo.jpg)
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी ने बताया कि 'स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा पांचवी के छात्रों को जोड़ना, घटाना और 10 तक का सीधा पहाड़ा पढ़ना भी नहीं आता है. बच्चों की पढाई का स्तर गिरा हुआ है. साथ ही साथ शौचालय का हाल-बेहाल है. साफ सफाई नहीं होने से शौचालय में गंदगी पसरी है.
दोनों शिक्षकों का रोका जाएगा वेतन
इस दौरान BEO ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि 'प्रदीप कुमार टंडन और आरोपी सहायक शिक्षक का वेतन रोका जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब तक ग्रामीण लिखित में नही देंगे कि आरोपी शिक्षक बिना शराब पीये नियमित समय पर स्कूल नहीं आता है और बच्चों को अच्छे से पढ़ाता है, तब तक दोनों का वेतन रोक दिया जाएगी'.