बलौदाबाजार भाटापारा:विधानसभा के बजट सत्र में पंचायत सचिवों को सरकार से उम्मीद थी कि सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम बजट वर्ष में पंचायत सचिवों की मांग को पूरा करेगी. लेकिन पंचायत सचिवों की मांग को सरकार ने बजट में शामिल नहीं किया है. जिस वजह से प्रदेश के सभी पंचायत सचिवों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को सचिव संघ ने जनपद पंचायत कसडोल के पास मीटिंग की. जिसमे फैसला लिया गया है कि 16 मार्च से आंदोलन किया जाएगा.
"सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं किया":सचिव संघ के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष कामता साहू ने बताया कि "पंचायत सचिवों की शासकीयकरण की मांग थी. जिसे सरकार ने अपने बजट में शामिल नहीं किया है. हमेशा से यह चलता आ रहा है कि सरकार अपने अंतिम साल में कुछ ना कुछ घोषणा करती है. लेकिन इस बार सरकार ने हमारे लिए कुछ नहीं किया."