छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण से इंकार, लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप - ग्राम पंचायत धनसीर

बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान दो पंचायतों के सदस्यों ने शपथ ग्रहण से मना कर दिया है.

Panchayat members refused to take oath in balodabazar
सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Feb 11, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:14 PM IST

बलौदा बाजार:बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सभी पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच, पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें ग्राम पंचायत धनसीर और खौरझिटी पंचायत के सरपंच और पंचों ने पूर्व सचिव पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए शपथ ग्रहण से इंकार कर दिया.

सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 120 पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ ली. ग्राम पंचायत धनसीर और खौरझिटी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने पूर्व पंचायत सचिव धनीराम साहू पर लाखों रुपये के गबन करने का आरोप लगाते हुए शपथ लेने से इंकार कर दिया. वहीं धनसीर पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने बताया कि 10 दिन पहले पूर्व सचिव धनीराम साहू धनसीर पंचायत में आए और आते ही लाखों रुपये पंचायत बैंक खाते से निकलकर अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया.

ग्राम पंचायत खौरझिटी के नवनिर्वाचित सरपंच, पंचों ने भी पूर्व सचिव धनीराम पर लाखों रुपये की राशि का सीसी रोड, समुदायक भवन, शौचालय निर्माण का फर्जी बिल लगा कर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत बैंक खाते से पूर्व सचिव ने अपने निजी बैंक खाते में 3 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details