बलौदाबाजार:भाटापारा के लेवई गांव में सोमवार को गांव के पंच ने अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटी को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है. बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पंच ने किया पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पत्नी की मौत - बलौदाबाजार क्राइम न्यूज
आपसी विवाद में गांव के पंच ने अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटी की हलत गंभीर है. ग्रामीणों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी थाने में दे दी है.
![पंच ने किया पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पत्नी की मौत panch-kills-wife-and-daughter-wife-dies-in-balodabazar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6605190-thumbnail-3x2-img.jpg)
पंच ने की पत्नी की हत्या
आरोपी छेदीलाल गांव का पंच है. आरोपी ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था. इस हमले में उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई. यह मामला सोमवार रात का है और अब भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है. मंगलवार को ग्रामीणों ने मिलकर इस घटना की जानकारी थाने में देते हुए रिपोर्ट लिखवाई है.