बलौदा बाजार:सिमगा के ढेकुना धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वाले समिति प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ सिमगा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है. सिमगा के सहकारिता विस्तार अधिकारी अशोक साहू की रिपोर्ट पर बुधवार रात सिमगा थाने में शिकायत दर्ज हुई है.
खरीदी केंद्र ढेकुना के प्रभारी समिति प्रबंधक और फड़ प्रभारी दिनेश वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर अश्वनी यादव और बारदाना प्रभारी धनेश घृतलहरे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
खरीदे गए धान से ज्यादा पाया गया धान
उप पंजीयक सहकारिता से मिली जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर सोसायटी के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र ढेकुना का जिला प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि ढेकुना में फर्जी तरीके से रजिस्टर तैयार कर खरीदे गए धान की मात्रा से 511 कट्टा धान ज्यादा पाया गया. जिसकी कीमत 5 लाख 11 हजार रुपये है.