छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी, समिति प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ FIR - बलौदाबाजार उप पंजीयक सहकारिता

सिमगा के ढेकुना धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी करने वाले समिति प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ सिमगा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

dhan kharidi fraud news balodabazar
धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी का मामला

By

Published : Dec 5, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:06 PM IST

बलौदा बाजार:सिमगा के ढेकुना धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वाले समिति प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ सिमगा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है. सिमगा के सहकारिता विस्तार अधिकारी अशोक साहू की रिपोर्ट पर बुधवार रात सिमगा थाने में शिकायत दर्ज हुई है.

खरीदी केंद्र ढेकुना के प्रभारी समिति प्रबंधक और फड़ प्रभारी दिनेश वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर अश्वनी यादव और बारदाना प्रभारी धनेश घृतलहरे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी

खरीदे गए धान से ज्यादा पाया गया धान
उप पंजीयक सहकारिता से मिली जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर सोसायटी के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र ढेकुना का जिला प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि ढेकुना में फर्जी तरीके से रजिस्टर तैयार कर खरीदे गए धान की मात्रा से 511 कट्टा धान ज्यादा पाया गया. जिसकी कीमत 5 लाख 11 हजार रुपये है.

धान की ये मात्रा 3 तारीख को बिना टोकन जारी किए उपार्जन केन्द्र के अंदर लाया गया और नियमों के खिलाफ बारदाना जारी कर तौल करके रखा गया. धान का मौके पर भौतिक सत्यापन करने पर मामला उजागर हुआ.

पहले ही तौलकर उपार्जन केन्द्र में रखा गया धान
फड़ प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 दिसंबर की स्थिति में काटे गए टोकन के खिलाफ 9 किसानों का धान खरीदा है. फड़ में उपलब्ध धान और दस्तावेजों के अवलोकन करने पर स्पष्ट हुआ कि फड़ प्रभारी ने इन किसानों का धान जिसका टोकन 4 दिसंबर के लिए काटा गया था, उसे तौलकर उपार्जन केन्द्र में रखा गया. जिसका समायोजन 4 दिसंबर को किया जाता.

इस तरह से अग्रिम धान तौलकर उपार्जन केन्द्र में रखना धान खरीदी नीति 2019-20 का सीधा उल्लंघन है. जिसके लिए समिति प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details