छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, 18 सौ क्विंटल धान खरीदी केंद्र में फंसा - Paddy Purchased

तीन दिनों से हो रही लागातर बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जमीन गीला होने की वजह से लवन धान खरीदी केन्द्र में करीब 51 किसानों का 18 सौ क्विंटल धान फंसा हुआ है, जिनका टोकन कट चुका है.

paddy in the center was destroyed due to rain
धान के बोरे हुए गीले

By

Published : Feb 8, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:06 PM IST

बालौदाबाजार: कसडोल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही लागातर बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. लगातार बारिश होने के कारण धान खरीदी केंद्रों में पानी भरा हुआ है, जिससे धान खरीदी पूरी तरह से बंद है.

धान के बोरे हुए गीले

बता दें कि जिले के लवन धान खरीदी केंद्र की स्थिति ज्यादा दयनीय है और करोड़ों का धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर जमीन गीला होने की वजह से लवन धान खरीदी केन्द्र में करीब 51 किसानों का 18 सौ क्विंटल धान फंसा हुआ है, जिनका टोकन कट चुका है और जो किसान धानों को लेकर समिति तक पहुंच गए थे लेकिन अचानक बारिश होने से किसानों का धान समितियों में फंस हुआ है.

किसान कर रहे हैं तारीख बढ़ने की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अपने अंतिम पड़ाव पर है और छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 फरवरी तक ही धान खरीदने का फरमान जारी किया है. ऐसे में किसानों को सरकार से उम्मीदें हैं कि सरकार धान खरीदी की तारीख को बढ़ाएगी तभी किसानों का धान पूरी तरह से बिक पायेगा.

'इंद्रदेव' की नाराजगी किसानों पर पड़ी भारी
बलौदाबाजार जिले में इस बार आफत की बारिश कुछ इस कदर बरस रही है जिससे किसानों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि बलौदाबाजार जिले में पिछले कुछ साल में सूखा होने की वजह से किसानों की कमर पहले ही टूटी हुई थी और अन्नदाताओं को रोजी रोटी की तलाश में दूसरे प्रान्तों की ओर रुख करना पड़ा था. इस साल इंद्रदेव किसानों पर मेहरबान रहे जिससे अच्छी फसल हुई. पहले तो सरकारी फरमान से किसान परेशान होते रहे जिसके बाद किसान धान खरीदी को लेकर सड़क पर उतरे. सरकार किसानों के पक्ष में जरूर आई, लेकिन इंद्रदेव की नाराजगी किसानों को भारी पड़ रही है. लगातार बारिश होने से धान खरीदी प्रभावित हो रही है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details