बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले से एक अच्छी और राहत की खबर आई है. जिला मुख्यालय में बने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (Dedicated Covid Hospital) ने खुद का ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) बना लिया है.
इस प्लांट को हॉस्पिटल परिसर में ही लगाया गया है. जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगने से कोविड समेत अन्य प्रकार के मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 41 जम्बो सिलेंडर को भरने की है. इससे जिले में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी नहीं होगी और मरीजों को सही समय पर इलाज भी मिल सकेगा.
41 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की क्षमता
बलौदा बाजार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनवानी ने बताया कि प्रेशर स्विंग एब्जार्सन Pressure Swing Absorption (PSA) टेक्नोलॉजी पर आधारित यूनिट की शुरुआत की गई है. यह मशीन 200 लीटर प्रति मिनट की दर से वायुमंडल में मौजूद हवा से ऑक्सीजन उत्पन्न करती है, इसके साथ ही इस ऑक्सीजन को स्टोर भी कर सकती है. उन्होंने आगे बताया कि यह जिले की पहली यूनिट है, जिसके संचालन के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई है. प्लांट लगाने से इंटेंसिव केयर यूनिट (intensive care unit) के मरीजों को ऑक्सीजन देने में सुविधा होगी. बलौदा बाजार इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने की स्थिति अब नहीं होगी. यहां उत्पादित ऑक्सीजन डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के साथ ही जिला हॉस्पिटल के लिए भी उपयोग में लिया जाएगा.
बलौदाबाजार में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, बैंकों-बाजारों में उमड़ी भीड़
आने वाले समय के लिए बड़ी उपलब्धि
जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने कहा कि बलौदा बाजार जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस प्लांट के शुरू होने से जिले को औद्योगिक प्लांट और अन्य दूसरे जिले पर ऑक्सीजन के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा. इससे न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा, औद्योगिक प्रगति भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहे हैं. इसके लिए पर्याप्त वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता पर जोर दिया जा रहा है.