बलौदाबाजार: जिले रविवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके अलावा रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. भाटापारा निवासी 50 वर्षीय एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक वह कोरोना सहित कई और बीमारियों से भी पीड़ित था. इसी के साथ जिले में कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.
CMHO डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज शहर के साथ-साथ अन्य इलाकों से मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज बलौदाबाजार से हैं.
- बलौदाबाजार विकासखंड से - 12 मरीज
- कसडोल विकासखंड से - 3 मरीज
- पलारी विकासखंड से - 3 मरीज
- भाटापारा शहर से - 1 मरीज
इन इलाकों से मिले मरीज
बलौदाबाजार विकासखंड के इंदिरा कॉलोनी से 1 मरीज, लश न्यू कॉलोनी से 2, वैष्णव कॉलोनी से 1, सिविल लाइन से 1, अम्बुजा कॉलोनी से 4, मिशन परसा भदेर से 1 और अन्य वार्ड से 2 मरीज शामिल है.