छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार कोरोना अपडेट: 19 नये मरीज मिले, 19 डिस्चार्ज हुए, 1 ने तोड़ा दम

बलौदाबाजार जिले में रविवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति कोरोना सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था. जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

Balodabazar Covid 19 hospital
जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत

By

Published : Sep 6, 2020, 10:53 PM IST

बलौदाबाजार: जिले रविवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके अलावा रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. भाटापारा निवासी 50 वर्षीय एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक वह कोरोना सहित कई और बीमारियों से भी पीड़ित था. इसी के साथ जिले में कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

CMHO डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज शहर के साथ-साथ अन्य इलाकों से मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज बलौदाबाजार से हैं.

  • बलौदाबाजार विकासखंड से - 12 मरीज
  • कसडोल विकासखंड से - 3 मरीज
  • पलारी विकासखंड से - 3 मरीज
  • भाटापारा शहर से - 1 मरीज

इन इलाकों से मिले मरीज

बलौदाबाजार विकासखंड के इंदिरा कॉलोनी से 1 मरीज, लश न्यू कॉलोनी से 2, वैष्णव कॉलोनी से 1, सिविल लाइन से 1, अम्बुजा कॉलोनी से 4, मिशन परसा भदेर से 1 और अन्य वार्ड से 2 मरीज शामिल है.

भाटापारा के इन स्थानों से मिले मरीज

कसडोल विकासखंड के हदहापारा वार्ड क्रमांक-7 से 1 मरीज, तहसील ऑफिस से 1, पारसनगर सेक्टर-2 से 1, पलारी विकासखंड के बघेल कॉलोनी से 1, सिंघोरा से 1 और रोहांसी वार्ड क्रमांक-16 से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भाटापारा शहर के आदर्श कॉलोनी खोखली रोड से 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.

400 से अधिक एक्टिव केस

नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिले में अबतक 1 हजार 175 पहुंच गया है. इसमें से 729 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. साथ ही 438 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जिला कोविड-19 अस्पताल बलौदाबाजार सहित संकरी, कसडोल और बिलाईगढ़ के कोविड-19 केयर सेंटर में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details