छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में अवैध शराब का परिवहन करते दो युवक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत - Two people transporting illegal liquor died in Balodabazar

लॉकडाउन में शराब की दुकानों बंद होने से अवैध शराब की खपत गई है. जिसे अवैध तरीके से परिवहन भी किया जा रहा है. शनिवार को अवैध शराब परिवहन करते दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : May 9, 2021, 10:51 AM IST

बलौदाबाजार: जिले में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में जिले में शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके कारण लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब कोचिये सक्रिय हो गए हैं. कोचिये के सक्रिय होने से पुलिस-प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है. यही हाल आजकल बलौदा बाजार जिले में देखने को मिल रहा है.

बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन है. हर जगह पुलिस का पहरा है, बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. अधिक मुनाफा कमाने के लिए कच्ची शराब को पॉलीथीन में भरकर ज्यादा दामों में बेचा जा रहा है, लेकिन आज एक सड़क हादसे में एक शराब कोचिये की मौत हो गई और सारा पॉलिथीन सड़क पर बिखर गया.

सड़क दुर्घटना में कच्ची शराब सप्लायर की मौत!

लॉकडाउन के बीच ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में बिटकुली गांव में कच्ची शराब का परिवहन करने दो युवक बाइक पर सवार होकर पॉलिथीन में कच्ची शराब भरकर सप्लाई करने जा रहे थे. इसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें नरेश निराला नाम के युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक संतन दास गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बेमेतरा में 20 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

सड़क पर बिखरी कच्ची शराब की थैलियां

हादसे के बाद सड़क पर पॉलिथीन में भरी कच्ची शराब की थैलियां बिखर गई. दोनों बाइक सवार शराब लेकर घूम रहे थे, लेकिन उन्हें पता नहीं था यहीं शराब उनकी मौत की वजह बन जाएगी. दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

तस्वीरों से पुलिस प्रशासन के दावों की खुली पोल

लॉकडाउन के बावजूद अवैध मादक पदार्थों का कारोबार बेधड़क चल रहा है. पुलिस के अनुसार जिले के चारों तरफ नाकेबंदी की गई है. सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन आज की घटना ने पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. सड़क दुर्घटना से साफ जाहिर हो रहा है कि शराब का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान बनाये गए नियम और पाबंदियां सिर्फ और सिर्फ कागज पर ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details