छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा: पुलिस ने सुलझाई बगबुड़वा हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार - दोस्त की हत्या

भाटापारा में 12 साल के बच्चे की रविवार को धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी गुत्थी को सुलझाते हुए भाटापारा पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

One person arrested for murder
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 5:48 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:24 AM IST

बलौदा बाजार:भाटापाराकेबगबुड़वा गांव में हुई हत्याकांड की गुत्थी को भाटापारा पुलिस ने सुलझा लिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक के पहचान के एक युवक ने मामूली विवाद में बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सुलझाई बगबुड़वा हत्याकांड की गुत्थी

रतनपुर में महिला की धारदार हथियार से हत्या, ससुरालवालों पर आरोप

दरअसल, बीते रविवार को भाटापारा से 17 किलोमीटर दूर बगबुड़वा के खेत में एक 12 वर्षीय बच्चे की लाश मिली थी. उसकी सिर काटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि 12 वर्षीय मृतक और गांव का ही युवक दोपहर के समय बगबुड़वा गए हुए थे, जहां दोनों खेत पर बैठकर नशा कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश : संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या

भाटापारा एसडीओपी केबी द्विवेदी के मुताबिक, दोनों में खाने-पीने की चीजों को लेकर मामूली विवाद हुआ, जिसके कारण युवक ने धारदार हंसिया से बच्चे पर वार कर दिया. नशे के सामान को लेकर आरोपी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने नाबालिग का गला हंसिए से काटकर अलग कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह दोनों कोनीबंजर गांव के निवासी हैं, जो नशा करने बगबुड़वा गए थे.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details