छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कोरोना का नया मामला, अब तक जिले में 15 मामलों की पुष्टि - बलौदाबाजार महिला कोरोना पॉजिटिव

बलौदाबाजार में एक और मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दूसरे राज्य से आई महिला मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

one New case of corona found in balodabajar
बलौदाबाजार में कोरोना केस

By

Published : May 23, 2020, 11:10 PM IST

बलौदाबाजार : पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामले एक के बाद एक बढ़ते ही जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इस वक्त 150 एक्टिव केस हैं. बलौदाबाजार भाटापारा जिले में देर शाम कोरोना के एक और मामले की पुष्टि हुई है. बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम धाराशिव की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बलौदाबाजार में कोरोना केस

एम्स रायपुर ने देर शाम जिला प्रशासन को महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी. महिला श्रमिक वर्ग से है. कुछ दिन पहले ही महिला अन्य राज्य से वापस आई थी. जो धाराशिव स्कूल में क्वॉरेंटाइन की गई थी.

धाराशिव रवाना हुई एंबुलेंस

महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया जाएगा. महिला को रायपुर शिफ्ट करने के लिए एम्बुलेंस को धाराशिव रवाना कर दिया गया है. बता दें धाराशिव के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में पहले भी कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आस-पास के इलाके कण्टेन्मेंट जोन घोषित

क्वॉरेंटाइन सेन्टर के आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. महिला की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. शनिवार के एक मामले को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना के कुल 15 मामले आ चुके हैं. इन सभी का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में आज 42 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई.

  • राजनांदगांव से 10
  • मुंगेली से 9
  • बिलासपुर से 8
  • कोरिया और रायगढ़ से 4-4
  • सरगुजा से 3
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2
  • बलौदाबाजार और जशपुर से 1-1मरीज

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं. कोरबा में 12, बलौदाबाजार में 6, कवर्धा में 5, बालोद-4 और कांकेर में चार, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा और बलरामपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल 110 एक्टिव केस हो गए हैं, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 172 पहुंच गई है, जिसमें 62 लोग ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details