बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर सारंगढ़-गिधौरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
बिलाईगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से शख्स की मौत, परिजन ने शव रखकर किया चक्काजाम - villagers protest in bilaigarh
बिलाईगढ़ में अज्ञात ट्रक ने एक शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया.
दरअसल, गोपालपुरा गांव में गुमतराम टंडन नामक शख्स तालाब में नहाने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान गिधौरी-सारंगढ़ मैन रोड पर पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने उचित मुआवजे के साथ-साथ ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. वहीं प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया. साथ ही मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.