बलौदाबाजार: जिले में ट्रक और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमें बाइक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
बता दें कि यह घटना कटगी गांव के स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई. मृतक का नाम मूलचंद रात्रे बताया जा रहा है, जो गिरौदपुरी का निवासी है, जो कि वन विभाग में चौकीदार का काम करता था. मौके पर पहुंची बलौदाबाजार थाना की टीम ने आक्रोशित ग्रमीणों को समझाइश दी तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.