बलौदाबाजारःपलारी थाना क्षेत्र में कोदवा के पास 2 ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई. जिसके चलते ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. इसके अलावा दूसरे ट्रक के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरे ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पलारी थाना प्रभारी सी के चंद्रा ने बताया कि हादसे की सूचना रात 2 बजे के लगभग मिली. पुलिस तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंची लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाना उस वक्त संभव नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. दोनों ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. उसी वक्त एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी जिससे एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने का कारण बैटरी में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है. आग इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई. ट्रक भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. मृत ड्राइवर का नाम कृष्ण कुमार वर्मा बताया जा रहा है जो मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला था.