बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ के टुंडरी कोरकोटी नाले में नहाने गए दो बच्चे बह गए, जिनमें से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं दूसरी बच्ची को बचाया नहीं जा सका. हादसे की सूचना पर SDM और बिलाईगढ़ पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बलौदाबाजार : दो दिनों में दूसरा हादसा, नाले में बहने से बच्चे की मौत, 1 को बचाया - balodabazar news
नाले में दो बच्चे बह गए, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई है.
नाले में बहने से बच्चे की मौत
बता दें, कि दो दिन में ये दूसरा हादसा है, बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे कोरकोटी गांव के ही हैं. कोरकोटी गांव चारों तरफ से नाले से घिरा हुआ है और लगातार बारिश होने से गांव का दूसरे गांवों से संपर्क टूट गया है.
Last Updated : Sep 8, 2019, 3:45 PM IST