बलौदाबाजार:पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ''राजीव गांधी किसान न्याय योजना'' का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.
इस योजना से राज्य के लगभग 19 लाख किसानों को लाभ होगा. योजना के तहत 5 हजार 700 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इसकी पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 19 लाख किसानों के खातों में जमा हो गई. ये राशि कृषि आदान सहायता के रूप में जमा हुई है. योजना के अंतर्गत खरीफ धान, मक्का और रबी गन्ना उत्पादक लगभग 19 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लगभग 5,700 करोड़ रुपए की राशि 4 किश्तों में जमा की जाएगी.
1.50 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लगभग 1 लाख 50 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्हें प्रति एकड़ अधिकतम 10 हजार रुपए के हिसाब से सालभर में लगभग 444 करोड़ की राशि मिलेगी. प्रथम किश्त के तौर पर उन्हें लगभग 116 करोड़ 60 लाख की राशि बैंक खातों में जमा करा दी गई है. खरीफ सीजन के शुरुआत में नगद राशि मिलने से जिले के किसानों ने खुशी की जाहिर की है.
पढें-बलौदाबाजार: दो पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश