छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बलौदाबाजार के डेढ़ लाख किसानों को होगा फायदा

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. इस योजना से बलौदाबाजार जिले के करीब डेढ़ लाख किसान लाभान्वित होंगे.

Rajiv Gandhi Farmer Justice Scheme
राजीव गांधी किसान न्याय योजना

By

Published : May 21, 2020, 8:26 PM IST

बलौदाबाजार:पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ''राजीव गांधी किसान न्याय योजना'' का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.

इस योजना से राज्य के लगभग 19 लाख किसानों को लाभ होगा. योजना के तहत 5 हजार 700 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इसकी पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 19 लाख किसानों के खातों में जमा हो गई. ये राशि कृषि आदान सहायता के रूप में जमा हुई है. योजना के अंतर्गत खरीफ धान, मक्का और रबी गन्ना उत्पादक लगभग 19 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लगभग 5,700 करोड़ रुपए की राशि 4 किश्तों में जमा की जाएगी.

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग

1.50 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लगभग 1 लाख 50 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्हें प्रति एकड़ अधिकतम 10 हजार रुपए के हिसाब से सालभर में लगभग 444 करोड़ की राशि मिलेगी. प्रथम किश्त के तौर पर उन्हें लगभग 116 करोड़ 60 लाख की राशि बैंक खातों में जमा करा दी गई है. खरीफ सीजन के शुरुआत में नगद राशि मिलने से जिले के किसानों ने खुशी की जाहिर की है.

पढें-बलौदाबाजार: दो पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

इस योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम की फसलें धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी और रबी में गन्ना फसल उत्पादक कृषकों को सम्मिलित किया गया है. योजना का उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि कर किश्त लागत की प्रतिपूर्ति कर कृषकों की शुद्ध आय में वृद्धि करना, उन्हें कृषि में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और कृषि को व्यवसाय के रूप में स्थापित करना है.

कृषि विभाग की ओर से संचालित

यह योजना बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग की ओर से संचालित की जाएगी. साल 2019 में धान और मक्का फसल लगाने वाले कृषकों को अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति एकड़ भुगतान किया जाएगा. साल 2019 खरीफ में 1 लाख 54 हजार कृषकों ने 4 लाख 63 हजार एकड़ धान का पंजीयन कराया था. इसी तरह मक्के की फसल 289.50 एकड़ में किसानों ने लगाया था, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-COVID हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी, क्वॉरेंटाइन में रह रही महिला का हुआ प्रसव

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details