छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सालभर से नहीं मिला वृध्दा पेंशन, बुजुर्ग महिलाओं ने जपं CEO से की शिकायत - Older Pension and Widow Pension to old women

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ में महिलाओं को वृध्दा और विधवा पेंशन नहीं मिला है. जिसके बाद महिलाओं ने जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत की है.

old lady not got pension
बुजुर्ग महिलाओं का शिकायत पत्र

By

Published : Jun 25, 2020, 10:32 AM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के रनकोट गांव में सालभर से महिलाओं को वृध्दा और विधवा पेंशन नहीं मिला है. इससे परेशान होकर महिलाओं ने बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ से शिकायत की है. इस मामले में सीईओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि सालभर से पेंशन राशि नहीं मिलने से परेशान हैं, क्योंकि उनके पास आय का कोई और साधन नहीं है. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. ग्रामीण महिला किरनबाई ने बताया कि पिछले 8 साल से वृध्दा पेंशन में नाम जुड़वाने के लिए वे सचिव और सरपंच को आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन सरपंच-सचिव केवल नाम जोड़ने का आश्वासन ही देते हैं.

सालभर से नहीं मिला महिलाओं को वृध्दा पेंशन

जल्द होगी कार्रवाई

जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि मई महीने तक वृध्दा पेंशन राशि पंचायत के खाते में पहले ही दी जा चुकी है. वहीं जब सीईओ ने सचिव लक्ष्मण सिदार से बात की, तो उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की राशि उनके खाते में डाल दी गई है. इसके साथ ही सीईओ ने जल्द इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें- रमन सिंह ने CM भूपेश को लिखा पत्र, किसानों के हित के लिए की ये मांग


क्या मिलेगा महिलाओं को वृध्दा पेंशन

बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार सरपंच और सचिव ने पेंशन राशि का वितरण क्यों नहीं किया है. अब देखने वाली बात है कि उच्च अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी इन ग्रामीण महिलाओं की परेशानी कब तक दूर हो पाती है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन के तहत मिलता है पेंशन

बता दें कि राज्य सरकार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन के तहत महिलाओं को कई तरह के पेंशन देती है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details