बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के रनकोट गांव में सालभर से महिलाओं को वृध्दा और विधवा पेंशन नहीं मिला है. इससे परेशान होकर महिलाओं ने बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़ से शिकायत की है. इस मामले में सीईओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि सालभर से पेंशन राशि नहीं मिलने से परेशान हैं, क्योंकि उनके पास आय का कोई और साधन नहीं है. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. ग्रामीण महिला किरनबाई ने बताया कि पिछले 8 साल से वृध्दा पेंशन में नाम जुड़वाने के लिए वे सचिव और सरपंच को आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन सरपंच-सचिव केवल नाम जोड़ने का आश्वासन ही देते हैं.
जल्द होगी कार्रवाई
जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि मई महीने तक वृध्दा पेंशन राशि पंचायत के खाते में पहले ही दी जा चुकी है. वहीं जब सीईओ ने सचिव लक्ष्मण सिदार से बात की, तो उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की राशि उनके खाते में डाल दी गई है. इसके साथ ही सीईओ ने जल्द इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.