छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीच सड़क लगी तेल लूटने की होड़, बाल्टी-लोटा लेकर दौड़े लोग - balodabazar latest news

बलौदा बाजार के कुम्हारी मुख्यमार्ग पर तेल से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटते ही आसपास के लोगों में तेल लूटने के लिए भगदड़ मच गई और देखते ही देखते लोग तेल लूटने बाल्टी-लोटा के साथ जो मिला उसी को लेकर सड़क की ओर दौड़ने लगे.

ऑयल से भरी ट्रक पलटी, बाल्टी भरकर घर ले गए लोग
ऑयल से भरी ट्रक पलटी, बाल्टी भरकर घर ले गए लोग

By

Published : Dec 27, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:57 PM IST

बलौदा बाजार:कुम्हारी मुख्यमार्ग पर तेल से भरा एक ट्रक पलट गया. जिसमें सैकड़ों लीटर तेल सड़क पर ही बिखर गया. जिसे लूटने के लिए आस-पास के लोग दौड़ पड़े. तेल लूटने के लिए लोग बाल्टी-लोटा के साथ जो मिला उसी को लेकर सड़क की ओर दौड़ने लगे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.

ऑयल से भरी ट्रक पलटी, बाल्टी भरकर घर ले गए लोग

बाद में हादसे की सूचना पर गिधौरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि किसी को ये नहीं पता चल पाया कि वो जो तेल लूट रहे हैं, वो किस प्रकार का तेल है.

थाना प्रभारी ने लोगों से की अपील

तेल के प्रकार और उपयोग के बारे में पता नहीं चलने के कारण स्थानीय थाना प्रभारी ने लोगों से तेल का उपयोग नहीं करने की अपील की है. साथ ही कहा कि सभी लोग तेल को वापस लौटा दें.

ऑयल को इकठ्ठा करते लोग
Last Updated : Dec 27, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details