छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक की चाकरी में सरकारी कर्मचारियों को लगाने वाले अधिकारी सस्पेंड - baloda bazar news

विधायक शकुंतला साहू के जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आरोप में एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जन्मदिन पर अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी. ETV भारत पर खबर दिखाने के बाद अधिकारी पर कार्रवाई की गई है.

officer-suspended-for-imposing-duty-on-employees-on-mla-shakuntala-sahu-birthday-in-baloda-bazar
प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सस्पेंड

By

Published : Feb 8, 2021, 8:19 PM IST

बलौदा बाजार: ETV भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. कसडोल के विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों के ड्यूटी का आदेश जारी करने वाले प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सस्पेंड

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू की फजीहत, जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी !

ETV भारत ने प्रमुखता से विधायक की चाकरी में सरकारी कर्मचारी को लगाने की खबर दिखाई थी. खबर के बाद आदेश की कॉफी काफी वायरल हुई. मामले में सरकार के साथ जिला प्रशासन की काफी फजीहत हुई. अब इस केस में आदेश जारी करने वाले जनपद पंचायत पलारी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखनलाल सोनवानी को सस्पेंड कर दिया गया है.

पढ़ें: मंच से विधायक शकुंतला साहू का रंग और कद क्यों बताने लगे सीएम बघेल ?

पूरे प्रदेश में हुई थी फजीहत

उप सचिव पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग से जारी आदेश में कहा गया है, लखनलाल सोनवानी द्वारा जारी आदेश छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के विपरीत होने के कारण कार्रवाई की जा रही है. पहली बार किसी विधायक के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आदेश शासकीय तौर पर लखनलाल सोनवानी के द्वारा जारी किया गया था. इसपर भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा था. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही बलौदाबाजार के कलेक्टर तत्काल प्रभाव से कार्यक्रम के साथ आदेश को निरस्त कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details