बलौदा बाजार: गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. शिक्षक दिवस के मौके पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने पंडित चक्रपाणि हाई स्कूल के शिक्षकों को हेलमेट देकर उन्हें सम्मानित किया.
बलौदा बाजार: शिक्षक दिवस पर पुलिस ने टीचर्स में बांटे हेलमेट
शिक्षक दिवस के मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने शिक्षकों को हेलमेट देकर उनका सम्मान किया और कहा कि शिक्षकों को हेलमेट देने का मुख्य उद्देश्य ये है कि वे समाज को एक नई दिशा देते हैं और बच्चों के अंदर जागरूकता लाते हैं.
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को हेलमेट देने को लेकर पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने कहा कि शिक्षक ही समाज को एक नई दिशा देते हैं. उन्हें हेलमेट लगाते देख बच्चों के अंदर भी जागरूकता आएगी. इसी उद्देश्य शिक्षकों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया है.
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटना कम हो, इसके लिए एक पहल पुलिस की तरफ से की गई है. अब एक पहल लोगों की तरफ से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे को सिर्फ सतर्कता और जागरूकता से ही रोका जा सकता है. पुलिस के साथ अगर आम लोग भी अगर सतर्क रहेंगे तो जिले कभी सड़क दुर्घटना नहीं होगी.