बलौदाबाजार: राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रेक्षक नियुक्त मुख्य वन संरक्षक एस डी बडगैया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बलौदाबाजार पहुंचे. उन्होंने जिला पंचायत सभागृह में जिला पुलिस दल की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में बिना वजह भीड़ इक्कट्ठा ना होने दें. पुलिस इसका विशेष ध्यान रखें और मतदान केंद्रों में मोबाइल पर रोक लगाने की बात उन्होंने कही.
पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ी, प्रेक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा
जिला प्रेक्षक मुख्य वन संरक्षक एस डी बडगैया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. प्रेक्षक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में बिना वजह भीड़ इक्कट्ठा ना होने दें.
साथ ही उन्होंने जिले के 63 अति सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल और पेट्रोलिंग टीम लगाने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए. तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसमें ग्राम पंचायत चरौटी के अंतर्गत गांव परसाभदेर स्थित मतदान क्रमांक 196 और 195, ग्राम पंचायत मगरचबा स्थित, मतदान क्रमांक189 और ग्राम पंचायत सकरी स्थित मतदान क्रमांक 233 शामिल हैं.
उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं. मगरचबा के मतदान केंद्र की व्यवस्था और सफाई को देखकर उन्होंने उसकी प्रशंसा की. सभी मतदान केंद्रों में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देवहारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर,तहसीलदार गौतम सिंह,नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल और अन्य अधिकारी शामिल हैं.