बलौदाबाजार : शिक्षिका के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में तिल्दा पुलिस ने सिमगा ब्लॉक के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 15 दिन पहले प्रार्थी शिक्षिका ने आरोपी के विरुद्ध तिल्दा नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराया थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही शिक्षक फरार चल रहा ( tilda teacher made dirty comments on the teacher) था. लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे शिक्षक की एक ना चली.आखिरकार छिपते फिरते शिक्षक पुलिस के जाल में फंसा.
क्या है पूरा मामला :सिमगा ब्लॉक के झीपन स्कूल में शैलेष कुमार वर्मा का खपराडीह स्कूल के समन्वयक शिक्षक से मीटिंग की बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ टीका टिप्पणी करते रहे. विवाद इतना बढ़ गया कि शैलेष कुमार वर्मा ने खपराडीह स्कूल के समन्वयक शिक्षक की पत्नी के नाम पर उसी व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक में अश्लील टिप्पणी करते हुए मैसेज कर (Obscene remarks on female teacher in Tilda had to be costly) दिया.