छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: जिला प्रशासन की अनोखी स्कीम, गोबर से कमाई कर सकेंगे ग्रामीण - inauguration of scheme

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखंड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में बुधवार को गोबर संग्रहण प्रतियोगिता योजना का शुभारंभ किया. जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने इस योजना की शुरुआत की है.

objectives of making organic manure inauguration scheme of selling cow dung
शुक्रवार को गोबर से पैसे बना सकेंगे ग्रामीण

By

Published : Dec 18, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:51 PM IST

बलौदाबाजार: वेस्ट मेटेरियल समझा जाने वाला गोबर अब ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बन सकेगा. बाबा गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर गौठानों में गोबर संग्रहण के लिए जिला पंचायत ने गोबर संग्रहण प्रतियोगिता की शुरूआत की है.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखंड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में बुधवार को योजना का शुभारम्भ किया. जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने इस योजना को शुरू किया है.

गोबर से कमाई कर सकेंगे ग्रामीण

पढ़ें:गुरु घासीदास जयंती पर इन नेताओं ने ट्वीट कर दी जनता को बधाई

कलेक्टर ने खुद की खरीदी
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने खुद गांव की महिलाओं, किसानों और अन्य लोगों के लाए गए गोबर को खरीद कर एक औपचारिक शुरुआत की है. इस दौरान शिव कुमार नाम के एक किसान ने 136 किलो गोबर गोठान में लाया जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर और विभिन्न अधिकारियों ने उसकी तारीफ की.

SP ने जाना गांव का हाल
एसपी नीतू कमल ने ग्राम की महिलाओं और बच्चों से बात की, एसपी ने अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने पूरे गौठान का अवलोकन कर गतिविधियों का जायजा भी लिया.

गौठान समिति ने सब्जी उगाने की तैयारी, डबरी के जरिए मछ्ली पालन की तैयारी, जैविक खाद के इकाइयों की तैयारी का जायजा लिया. जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि 'गोबर संग्रहण प्रतियोगिता प्रति सप्ताह शुक्रवार को किया जाएगा'.

Last Updated : Dec 18, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details