छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में पोषण पखवाड़ा, 31 मार्च तक होगा आयोजन - महिला एवं बाल विकास विभाग

बलौदाबाजार जिले में 16 मार्च से 31मार्च तक महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण पखवाड़ा का आयोजन का आयोजन कर रही है. इस दौरान पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Nutrition campaign in balodabazar
बलौदाबाजार में पोषण पखवाड़ा

By

Published : Mar 16, 2021, 11:08 PM IST

बलौदाबाजार: महिला एवं बाल विकास विभाग 16 मार्च से 31मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है. पोषण अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. जनआंदोलन, व्यवहार परिवर्तन, संप्रेषण, समुदाय तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और प्रचार-प्रसार के लिए जनआंदोलन के रूप में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में पहले सुनहरे एक हजार दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा

बलौदाबाजार में पोषण पखवाड़ा

जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कश्यप ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना, आंगनबाड़ी केन्द्र में औषधीय और फलदार पौधों का वितरण और रोपण किया जाएगा. पोषण पखवाड़ा में सभी की भागीदारी, अंतर्विभागीय सहयोग करना, स्वास्थ्य के लिए योगा, खेल और युवा कल्याण विभाग के साथ समन्वय, स्वास्थ्य और योग का प्रचार-प्रसार का आयोजन किया जाना है. रोज अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन 16 से 31 मार्च तक होगा.

बलौदाबाजारः दो ट्रक में भीषण टक्कर, ड्राइवर की जलने से मौत

विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन

विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, कृमि मुक्ति कार्यक्रम, सुपोषण रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार, पोषण वाले पौधों का वितरण, पोषण पंचायत, गृहभेंट और परामर्श, पोषण मेला, एनीमिया कैंप का आयोजन, स्व सहायता समूहों की बैठक, नारा लेखन, सायकल रैली, प्रभात फेरी, कृषक समूह की बैठक, स्लोगन, रंगोली, हाट बाजार की गतिविधियां, योगासत्र का आयोजन, युवा समूह की बैठक, सुपोषण चैपाल का आयोजन, पोषण वाटिका का निर्माण, व्यंजन प्रतियोगिता, माताओं की बैठक के अलावा अन्य गतिविधियां पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details