बलौदाबाजार: महिला एवं बाल विकास विभाग 16 मार्च से 31मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है. पोषण अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. जनआंदोलन, व्यवहार परिवर्तन, संप्रेषण, समुदाय तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और प्रचार-प्रसार के लिए जनआंदोलन के रूप में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में पहले सुनहरे एक हजार दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा
जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कश्यप ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना, आंगनबाड़ी केन्द्र में औषधीय और फलदार पौधों का वितरण और रोपण किया जाएगा. पोषण पखवाड़ा में सभी की भागीदारी, अंतर्विभागीय सहयोग करना, स्वास्थ्य के लिए योगा, खेल और युवा कल्याण विभाग के साथ समन्वय, स्वास्थ्य और योग का प्रचार-प्रसार का आयोजन किया जाना है. रोज अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन 16 से 31 मार्च तक होगा.