बलौदा बाजारः11 अप्रैल से बलौदा बाजार जिले में टोटल लॉकडाउन है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के 22 दिन पूरे हो चुके हैं. फिर भी नए संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. साथ ही मौत के आंकड़े भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में सोमवार को 2615 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 747 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 4 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिले में अब कोरोना के मामले 31 हजार के करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 300 के करीब पहुंच गया है.
सोमवार को मिले 747 नए कोरोना मरीज
जिले में सोमवार को 2,615 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 747 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 30 हजार 995 हो गई है. कोरोनों से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. सोमवार को कुल 927 मरीज कोरोना को हराये हैं. इसके साथ ही जिले में अब 7 हजार 810 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. जिले में सोमवार को 4 मरीजों की मौत के साथ अब कुल मौतों की संख्या 296 तक पहुंच गई है.