बलौदाबाजार :जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अब जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है.बलौदाबाजार के कलेक्टर चंदन कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की. काम में लापरवाही, समय पर काम ना पूरा करने, कार्य शुरु ना करने, आधे अधूरे कार्य करने पर जिले के 43 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं.
ठेकेदारों पर भड़के कलेक्टर :कलेक्टर चंदन कुमार ने दो टूक कहा कि जल जीवन मिशन में जिले की अच्छी स्थिति नही है. ठेकदारों ने लापरवाही से काम किया है.जिन जगहों पर काम की स्वीकृति होने के बाद भी काम शुरु नहीं किया गया है,ऐसे कार्यों में निरस्त कर दिया जाए.इसके साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले संबधित ठेकेदारों के फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश अफसरों को मिले हैं. अब से जल जीवन मिशन में होने वाले काम की हर दिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट कलेक्टर ने मांगी है.
जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले 43 ठेकेदारों को नोटिस,बलौदाबाजार कलेक्टर ने दिए निर्देश - बलौदाबाजार कलेक्टर ने दिए निर्देश
Notice to fourty Three contractors बलौदाबाजार में नल जल मिशन के तहत हुए काम को लेकर कलेक्टर ने ठेकेदारों पर नाराजगी जाहिर की है. ठीक ढंग से काम ना करने वाले 43 ठेकेदारों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. negligent in Jal Jeevan Mission
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 16, 2023, 4:03 PM IST
टेंडर मिलने के 15 दिनों में काम करें शुरु : कलेक्टर ने टेंडर जारी होने के बाद ठेकेदारों को 15 दिनों के अंदर काम शुरु करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे पाइप और नलों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा है.काम के दौरान पाइप बिछाने के लिए किए जाने वाले गड्ढों को भरने के बाद जमीन समतलीकरण का काम तुरंत करने को कलेक्टर ने कहा है. आपको बता दें कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 954 गांवों में घर-घर नल जल पहुंचाना है. जिसमें से अब तक 954 गांवों के लिए टेंडर पूरा हो गया है.