बलौदा बाजार:कांग्रेस शासित भाटापारा जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है. 25 जनपद सदस्य ने मतदान किया है. इसके विरोध में 20 मत पड़े. इस दौरान पुलिस बल, टीआई, एसडीओपी, एसडीएम, जनपद सीईओ तैनात रहे. इससे पहले 2 बार अविश्वास प्रस्ताव चुनाव रद्द हुआ था.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में भगवान शिव कोर्ट में हाजिर हुए, भोलेनाथ को दी गई अगली तारीख
भाटापारा जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव लाया गया. भाटापारा जनपद पंचायत में 91 ग्राम पंचायत एवं 25 जनपद सदस्य है. इसके पहले दो बार अविस्वास प्रस्ताव का चुनाव रद्द हो चुका है, जिसमें एक बार स्टे भी लगाया गया था. जनपद सदस्यों ने उपाध्यक्ष सुरेद्र यदु के नेतृत्व में न्यायालय से स्टे हटवा कर आज अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें 25 जनपद सदस्यों ने अविस्वास प्रस्ताव के लिए मतदान किया. भाटापारा एसडीएम लवीना पांडे पीठासीन अधिकारी के रूप मे चुनाव संपन्न कराया.
वहीं पुलिस बल, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल, टीआई महेश ध्रुव सुरक्षा प्रदान करने मौजूद रहे. चुनाव शांतिपूर्वक निपटा. 25 जनपद सदस्यों में 20 मत जनपद अध्यक्ष के विपक्ष में पड़े. वही पक्ष में मात्र 5 मत पडे़. इसके बाद जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू के लिए लाया गया. अविस्वास प्रस्ताव पारित हो गया एवं जनपद अध्यक्ष संगीता साहू को जनपद अध्यक्ष से हटाया गया.
जनपद अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने पर वर्तमान में प्रभारी अध्यक्ष के रूप में उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु जनपद को संचालन करेंगे. उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने कहा कि जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया कर संगठात्मक विचारों का पालन करते हुए अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा. अध्यक्ष के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण पुछने पर अध्यक्ष द्वारा वित्तिय अनिमिततता एवं दुव्यवहार का आरोप लगाया है.