छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप ऐसे कि सुनकर चौंक जाएंगे - दहेज के कारण नवविवाहिता की मौत

बलौदाबाजार जिले के खजरी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

शोक मनाते परिजन

By

Published : Aug 15, 2019, 3:09 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के खजरी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. नवविवाहिता की मौत के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष वाल पर दहेज न देने के नाम पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ मृतका के पति का कहना है कि उसकी तबीयत खराब थी, जिसे बिलासपुर ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई.

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप ऐसे कि सुनकर चौंक जाएंगे

दरअसल, बिलाईगढ़ थाने क्षेत्र के खजरी निवासी कन्हैया साहू का विवाह तीन माह पहले ही कसडोल थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव की रहने वाली जयंती साहू के साथ हुआ था. आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद ही जयंती के ससुराल वाले जयंती को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाने के नाम पर मारपीट करते थे. अपने साथ हो रहे मारपीट की वजह से जयंती अपनी मायके मोहतरा वापस चली गई, लेकिन एक हफ्ते बाद सामाजिक बैठक में दोनों पक्षों को समझाइश के बाद वह ससुराल वापस आ गई.

वहीं मृतका के पति कन्हैया का कहना है कि सुबह जयंती आंगन में बेहोश पड़ी हुई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
एक तरह जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की खुशियां साथ-साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ दहेजलोभियों की वजह से आज एक भाई की कलाई सूनी रह गई. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले में बिलाईगढ़ पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया गया है और फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details