बलौदा बाजार: कसडोल थाना के सर्वा गांव में एक नवविवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है, अभी 4 महीने पहले ही महिला की शादी हुई थी. फिलहाल आत्मत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
खुदकुशी की खबर के बाद मौके पर पहुंची कसडोल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतका का नाम रजनी साहू बताया जा रहा है. जो शादी के बाद से ससुराल में रह रही थी. इसी दौरान आज सुबह जब घर के सभी लोग बाहर गए थे, उसी वक्त महिला ने अपने कमरे में खुद को आग लगा ली, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.