छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : 6 मरीज हुए डिस्चार्ज, 1 नया मरीज मिला कोरोना पॉजिटिव - बलौदाबाजार कोरोना केस

बलौदाबाजार जिले में 6 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं एक नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है.

new corona patient was found in Balodabazar
1 नए मरीज की पुष्टि

By

Published : Jun 17, 2020, 11:43 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:08 PM IST

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. लगातार यहां कोरोना मरीजों में वृद्धि होती जा रही है. एम्स रायपुर के जरिए 1 नये संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है. वहीं जिला कोविड अस्पताल से 6 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट गए हैं.

जानकारी के मुताबिक मरीज सिमगा विकासखण्ड के ग्राम हथबंद का है. मरीज को रायपुर मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथ ही जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 176 हो गई है. इसमें एक्टिव मरीज की संख्या 83 और 93 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 71 नए कोरोना पॉजिटिव,148 हुए ठीक, 756 एक्टिव केस

17 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिले से मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल 148 कोरोना मरीज आज ठीक हुए हैं. इसके आलावा 71 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

छत्तीसगढ़ में आज में कुल 71 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई और 148 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. रायपुर से 25, जांजगीर-चांपा से 10, बलौदाबाजार 8, रायगढ़ से 5. बेमेतरा, कोरिया, गरियाबंद, महासमुंद से 4-4, जशपुर से 3, दुर्ग से 2, राजनांदगांव और मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं.

बिलासपुर से 45, जांजगीर-चांपा से 31, कोरबा से 25, मुंगेली से 21, रायपुर और बलौदाबाजार से 5-5, कांकेर से 4, कोरिया से 3, बेमेतरा से 2, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 756 हो गई है. अब तक प्रदेश में 1864 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वही कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 1,099 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details