छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ - बलौदाबाजार न्यूज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली. भारत में हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस भारत के हर एक नागरिक के लिए अहम होता है. सबको इसमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ

By

Published : Jan 25, 2021, 8:54 PM IST

बलौदाबाजारः जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार जैन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण किया गया. कलेक्टर ने जिला कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई. जिले के कलेक्टर समेत तामाम अधिकारी और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखने, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली.


25 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है. इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए.
पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन

भारत निर्वाचन आयोग का गठन
भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है. भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था. 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बना. भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था. जिसको देखते हुए 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ.

कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

मतदान प्रक्रिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 4 बी.एल.ओ. को पुरस्कृत किया गया. जिसमें बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए ग्राम पंचायत मोहदा के आंगन बाड़ी कार्यकर्ता उमा ध्रुव, विधानसभा कसडोल के लिए ग्राम लटेरा के सहायक शिक्षक पूरन लाल साहू, बलौदाबाजार के लिए ग्राम झीपन निवासी नूतन कुमार वर्मा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details