बलौदा बाजार:नेशनल ट्राइबल डांस प्रतियोगिता-2019 का जनपद कार्यालय परिसर में आयोजित की गई. प्रतियोगिता में बलौदा बाजार विकासखंड के विभिन्न गांव से आई 5 टीमों ने इस डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में आदिवासियों ने विधा-करमा और सुआ से लोगों का मन मोह लिया.
नेशनल ट्राईबल डांस प्रतियोगिता हालांकि, प्रतियोगियों की संख्या बहुत कम थी, जिसके लेकर समाज के प्रमुख लोगों ने प्रशासन के ऊपर प्रचार-प्रसार नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक का कहना है कि 'इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या कम होने के कारण कम टीमें आई है'.
शुभारंभ के मौके पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुलोचना यादव सहित अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, एसडीएम लवीना पांडेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राधेश्याम भोई उपस्थित होकर नृत्य दलों का उत्साह बढ़ाया.
प्रदर्शन के आधार पर करमा नृत्य देवरी को प्रथम स्थान, सुआ नृत्य दल कुकरदी को दूसरा और सुआ नृत्य दल कोलीयारी को तीसरा स्थान मिला. अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के सदस्य एलएस ध्रुव ने राज्य सरकार ने ट्राइबल फेस्टिवल आयोजित करने के फैसले की सराहना की, उन्होंने कहा कि 'आधुनिकता की दौड़ में आभा खो रही आदिवासी परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अच्छा प्रयास है'. उन्होंने प्रतियोगिता में सम्मिलित दलों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया.