बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने ग्राम ढनढनी में आंगनबाड़ी के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की. इस दौरान बच्चों के साथ कलेक्टर ने खुद भी कृमिनाशक दवा खाई. एसपी नीतू कमल भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहीं.
'समय पर कृमि नाशक दवा खिलाएं परिजन'
कलेक्टर ने कहा कि 'छोटे बच्चे नासमझ होते हैं, इसलिए घर के बड़ों को उन्हें साफ-सफाई का महत्त्व समझाना होगा. छोटे बच्चे खेलते वक्त कई बार मिट्टी खा लेते हैं. बाहर नंगे पैर घूमने के दौरान भी बच्चों को कृमि का संक्रमण हो सकता है, इसलिए बड़ों का फर्ज है कि उनको निर्धारित समय पर कृमि नाशक दवा खिलाएं'.
6 माह के अंतराल में चलता है मिशन