बलौदाबाजार:कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे कसडोल के नायब तहसीलदार जवाहर सिंह मारके की बीते दिनों कोरोना से मौत हो गई. इस दुख की घड़ी में मारके के परिवार को राजस्व अधिकारी संघ ने 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. संघ के सदस्यों ने आपसी सहयोग से राशि इकट्ठा कर तात्कालिक सहयोग के रूप में यह राशि प्रदान की है.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बुधवार को अपने आवास में 2 लाख रुपये की सहयोग राशि का चेक नायब तहसीलदार के बेटे आशीष मारके को सौंपी है. इसके साथ ही कलेक्टर ने नायब तहसीलदार मारके के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मार्को अत्यंत कर्मठ अधिकारी थे. अंतिम सांस तक उन्होंने नेतृत्व करते हुए कोरोना से लोगों को बचाने का अभूतपूर्व काम किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने उनके बेटे को जल्द ही शासन के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया है. इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता और संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे भी उपस्थित रहे.
बलौदाबाजार में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत
जिले में डिस्चार्ज और नए संक्रमितों के साथ-साथ कोरोना से मरीजों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शनिवार रात को 2 और रविवार को 2 मरीजों की मौत हुई है, इनमें से दो मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से थे. बिलाईगढ़ शहर के 74 वर्षीय बुज़ुर्ग और ग्राम बनाहील से 57 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार को कोरोना वायरस से दम तोड़ा है. दोनों मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जबकि शनिवार को ही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत रायपुर मेकाहारा अस्पताल में हुई है. वे कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित थी. इसके साथ ही जिले में मौत का आकड़ा 24 पहुंच गया है.