छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरीब बच्चों का सहारा बना नगर विकास मंच, बांटे जूते और मोजे - नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था

नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था ने कार्यक्रम आयोजित कर गरीब बच्चों को जूता, मोजा, बेल्ट, टाई का वितरण किया. कार्यक्रम में भाटापारा के दोनों थाने के टीआई और नगर के सम्मानित डॉक्टर शामिल हुए. वहीं बच्चों को अपने बचपन की कहानियों से मोटिवेट किया.

distributed shoes to poor children
गरीब बच्चों को बांटे जूते

By

Published : Jan 25, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:14 PM IST

बलौदा बाजार:भाटापारा नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ संस्था ने एक अच्छी पहल की है. संस्था ‘गरीब बच्चों की शिक्षा में न आए रोड़ा, नगर विकास मंच ने उठाया बीड़ा’ नारे को साकार करते हुए नगर हित में लगातार काम करते आ रही है. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्था के सदस्यों ने जूता, मोजा, टाई, बेल्ट का वितरण किया.

गरीब बच्चों को बांटे जूते

संस्था ने भाटापारा स्थित हिंदी प्राथमिक शाला स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में भाटापारा शहर टीआई महेष ध्रुव, ग्रामीण थाना टीआई नरेश चैहान और नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर विकास आडिल, पत्रकार सत्यनारायण पटेल ने अतिथी के रूप में शामिल हुए.

पढ़े:गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, स्कूली छात्रों और पुलिस जवानों ने किया रिहर्सल

अतिथियों ने संस्था के कार्य को सराहा और संस्था के सदस्यों से आने वाले दिनों में ऐसे कार्य में उन्हें भी भागीदार बनने का मौका देने का निवेदन किया. वहीं अतिथियों ने इस मौके पर अपने बचपन की यादों को बच्चों के साथ बांटा और मोटीवेट किया.

Last Updated : Jan 25, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details