बलौदाबाजार:नगर सेना की बलौदाबाजार-भाटापारा ईकाई ने मानसून से पहले बाढ़ से बचाव कार्य का रिहर्सल किया. जिला कमांडेंट नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर सेना के जवानों ने पलारी के बालसमुंद तालाब में रिहर्सल किया.
जिले में महानदी, शिवनाथ, जोंक सहित अनेक नदियां बहती है. जहां बरसात में हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसे लेकर मानूसन से पहले ही नगर सेना के जवानों ने मॉकड्रिल कर सभी बचाव उपकरण की जांच की.
नगर सेना के जिला कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर सेना महानिदेशक के आदेशानुसार बचाव कार्य का रिहर्सल जिले में शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में बालसमुंद तालाब में आयोजित पहले रिहर्सल में नगर सेना के 15 जवानों ने हिस्सा लिया. इसमें एक रबर बोट और ओबीएम मशीन युक्त एल्युमिनीयम बोट के साथ मॉक ड्रिल किया गया. लगभग एक घंटे तक जवानों ने विभिन्न प्रकार की कलाबाजियां दिखाते हुए मशीनों और उपकरणों का परीक्षण किया. परीक्षण में सभी उपकरण और मशीन सही हालात में पाए गए.