छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: मानसून से पहले बाढ़ से बचाव के लिए नगर सेना ने की मॉकड्रिल

बलौदाबाजार में नगर सेना के जवानों ने पलारी के बालसमुंद तालाब में बाढ़ से बचाव के लिए मॉकड्रिल की. लगभग एक घंटे तक जवानों ने विभिन्न प्रकार की कलाबाजियां दिखाते हुए मशीनों और उपकरणों का परीक्षण किया.

By

Published : Jun 2, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:59 PM IST

nagar sena rehearsal for flood protection
नगर सेना ने किया बाढ़ से बचाव का रिहर्सल

बलौदाबाजार:नगर सेना की बलौदाबाजार-भाटापारा ईकाई ने मानसून से पहले बाढ़ से बचाव कार्य का रिहर्सल किया. जिला कमांडेंट नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर सेना के जवानों ने पलारी के बालसमुंद तालाब में रिहर्सल किया.

नगर सेना ने किया बाढ़ से बचाव का रिहर्सल

जिले में महानदी, शिवनाथ, जोंक सहित अनेक नदियां बहती है. जहां बरसात में हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसे लेकर मानूसन से पहले ही नगर सेना के जवानों ने मॉकड्रिल कर सभी बचाव उपकरण की जांच की.

नगर सेना के जिला कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर सेना महानिदेशक के आदेशानुसार बचाव कार्य का रिहर्सल जिले में शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में बालसमुंद तालाब में आयोजित पहले रिहर्सल में नगर सेना के 15 जवानों ने हिस्सा लिया. इसमें एक रबर बोट और ओबीएम मशीन युक्त एल्युमिनीयम बोट के साथ मॉक ड्रिल किया गया. लगभग एक घंटे तक जवानों ने विभिन्न प्रकार की कलाबाजियां दिखाते हुए मशीनों और उपकरणों का परीक्षण किया. परीक्षण में सभी उपकरण और मशीन सही हालात में पाए गए.

नगर सेना ने किया रिहर्सल

लोगों को दी गई जानकारी

तालाब में मौजूद रिहर्सल देख रहे ग्रामीणों को बाढ़ आपदा की जानकारी देते हुए इससे निपटने के उपाय भी बताये गए. कमांडेंट ने बताया कि आपदा बचाव दल बाढ़ के साथ-साथ आगजनी, चक्रवात, भूकंप जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदा से निपटने में सक्षम है.

पढे़ं:नाबालिग को लेकर जम्मू-कश्मीर से लौटा युवक, अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की मांग

कमांडेंट ने यह भी बताया कि साल 2018 में नगर सेना की बचाव दल ने बाढ़ में फंसे 95 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. ये सभी महानदी के किनारे बसे अमेठी , रीवासरार, टेमरी और सुनसुनियां गांव में आए बाढ़ में फंसे हुए थे. मंगलवार को हुए रिहर्सल में नगर सेना के जवान जीवनलाल कन्नौजे, जोधनलाल साहू, रमन सिन्हा, विश्वनाथ जायसवाल, शिखर प्रधान, जितेन्द्र कुर्रे और शीतल यादव सहित कई जवानों ने शामिल होकर रिहर्सल किया.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details