छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: CMO से मारपीट के विरोध में रैली निकालकर कार्रवाई की मांग - बलौदा बाजार न्यूज

बिलाईगढ़ नगर पंचायत में सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी बीच सीएमओ और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. नगरीय निकाय के अधिकारी और कर्मचारियों ने रैली निकालकर कार्रवाई की मांग की है.

nagar-panchayat-employees-demanded-action-in-cmo-beating-case-in-balaoda-bazar
CMO से मारपीट के विरोध में रैली निकालकर कार्रवाई की मांग

By

Published : Jan 2, 2021, 8:08 PM IST

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान सीएमओ और कर्मचारियों से मारपीट की गई थी. मारपीट के विरोध में नगरीय निकाय के अधिकारी और कर्मचारियों ने रैली निकाली. बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

रैली निकालकर कार्रवाई की मांग

पढ़ें: धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने SDM पर लगाया मारपीट का आरोप

बिलाईगढ़ नगर पंचायत में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पंचायत सीएमओ सुशील कुमार चौधरी और कर्मचारियों पर हमला किया गया था. कुछ पार्षद और ग्रामीणों ने जानलेवा हमला किया था.

पढ़ें: कवर्धा: पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

सीएमओ और कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

सीएमओ और कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी. बिलाईगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. कार्रवाई नहीं होने पर नगरीय निकाय के अधिकारी और कर्मचारी मोर्चा खोल दिए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था की मांग

बलौदाबाजार में नगरीय निकायों के अधिकारी और कर्मचारियों ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक आईके ऐलसिला से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है.

पांच आरोपियों की गिरफ्तारी

बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बिलाईगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पांच आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details