छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार : बहुचर्चित हत्याकांड का हुआ खुलासा, चाचा-चाची और भतीजा ही निकले हत्यारे - तस्करी

शनिवार को एक बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें चाचा-चाची और भतीजा ही हत्यारा निकले. फिलहाल चाचा-चाची और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बहुचर्चित हत्या का खुलासा

By

Published : Jul 12, 2019, 6:44 PM IST

बलौदा बाजार: कसडोल थाने अंतर्गत मोहतरा गांव में शनिवार को बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ. एसपी नीथू कमल ने इस हत्याकांड का खुलासा किया.

बहुचर्चित हत्याकांड का हुआ खुलासा

बता दें कि 16 अप्रैल 2018 को पांच साल का मासूम रिंकू सेन अपने घर से अचानक लापता हो गया. करीब 3 दिन बाद रिंकू की लाश गांव से 2 किलोमीटर दूर बाड़ी में मिली. इस घटना से न केवल गांव बल्कि आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.

गला दबाकर की थी बच्चे की हत्या
पुलिस ने खुलासे में बताया कि रिंकू जो कि अपने घर से खेलते-खेलते दूसरे के घर में चल गया था. पास में ही क्रिकेट खेल रहे सतीश शुक्ला की बैट से रिंकू के सिर में चोट लग गई थी, जिसके बाद सतीश डर गया और रिंकू को उठाकर अपने घर में ले गया और उसे होश में लाने के लिए उसके मुंह पर पानी का छींटा मारा, लेकिन बच्चे को होश नहीं आया और डर के मारे सतीश के घरवालों ने उसके मुंह पर पहले टावेल डाला और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

परिवार ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई
इसी बीच लापता रिंकू की तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन शुक्ला परिवार ने दो दिन तक रिंकू की लाश को अपने घर में ही रखा था और तीसरे दिन लाश को खेत में ले जाकर फेंक दिया. मृतक के परिवार ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर टीम गठित कर हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझाने के लिए कहा गया था.

जेल में हैं परिवार के दोनों सदस्य
पुलिस ने मामले में आरोपी चाचा-चाची और भतीजा सतीश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार (मृतक और चाचा-चाची का) लंबे समय से गांव में अवैध शराब की तस्करी करते थे और दोनों में इसे लेकर प्रतिस्पर्धा होती रहती थी. रायपुर में दोनों परिवार के सदस्य जेल भी जा चुके हैं. वहीं हत्या का कारण आपसी रंजिश भी बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details