छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balodabazar Murder News: रिश्तों का कत्ल, साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट - बलौदाबाजार में साले ने जीजा की हत्या की

Balodabazar News बलौदाबाजार में मामूली बात पर हत्या की घटना हो रही है. बुधवार को भाटापारा में विवाद के बाद साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया. इलाज के दौरान जीजा की मौत हो गई. Murder of relations in Balodabazar

Balodabazar youth killed brother in law
बलौदाबाजार में चाकूबाजी

By

Published : Jun 15, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 1:01 PM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई हैं. बीते दिनों युवाओं के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद एक बार फिर नया मामला सामने आया है. इस बार एक साले ने अपने जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इलाज के दौरान जीजा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ जारी है.

रिश्तों का कत्ल: घटना बीती रात की है. भाटापारा के ग्रामीण थाना क्षेत्र में साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. हमला करने के बाद मौके पर हल्ला मच गया. परिवार के लोग और ग्रामीण घायल जीजा को शासकीय अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीण पुलिस ने आरोपी साले को हिरासत में ले लिया है.

Balodabazar Crime : बीच शहर में जमकर हुई चाकूबाजी, युवक गंभीर
Dhamtari News: शादी में डांस को लेकर मचा बवाल, चाकूबाजी में युवक घायल
Raipur News: एनएसयूआई पदाधिकारी पर चाकूबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा में चाकूबाजी की घटना: भाटापारा में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में युवाओं के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. युवक का भाटापारा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक चाकूबाजी का कारण पता नहीं चल पाया है. चाकूबाजी की घटना के बाद भाटापारा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वारदात के बाद पुलिस की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल भी उठने लगे हैं.

Last Updated : Jun 15, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details