बलौदाबाजार:पंडरीपानी गांव में पंचायत चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अपने प्रत्याशी की हार से गुस्साए एक दल के लोगों ने दूसरे दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. दो दलों की आपसी लड़ाई में एक की मौत हो गई. घटना के बाद से मामले के सभी 10 आरोपी फरार थे.
फरार आरोपियों ने शनिवार को बिलाईगढ़ थाना आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. बिलाईगढ़ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है.
मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव का है. जहां 05 फरवरी 2015 को ग्राम पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच मजीद खान की पत्नी हाजरा बी सरपंच चुनाव हार गई थी. आरोप है कि, हार से गुस्साए मजीद खान और उनके 15 साथी ने मिलकर प्रार्थी धरम लाल साहू के घर अंदर घुसकर उनके परिवार पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान प्रार्थी के परिवार में बाबू लाल साहू को गंभीर चोट आई थी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं कुछ आरोपी फरारी काट रहे थे.