बलौदाबाजार: लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने और अच्छे प्रत्याशी चुनने की अपील की है. इस बार मतदान को लेकर मतदाता ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं. मतदान केंद्र में कई मतदाता ऐसे हैं जो नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल ने किया मतदान
बलौदा बाजार में निकाय चुनाव जारी है. निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल मतदान केंद्र पहुंचे.
विक्रम पटेल ने किया मतदान
मतदान केंद्र में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल ने कहा कि लोग बैलेट पेपर से मतदान करना भूल गए थे. वहीं मतदान केंद्र में मौजूद मतदाताों का कहना है कि उन्हें मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है.
पहली बार मतदान केंद्र आई वोटर मानसी वाजपेयी ने कहा मतदान करके अच्छा लगा. उसने युवाओं से मतदान करने की अपील की है.