बलौदाबाजार: भाटापारा के सुभाष बाजार स्थित सब्जी मार्केट में नगर पालिका ने सुबह 5 बजे सब्जी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया है. नगर पालिका पर आरोप है कि गरीबों को बिना सूचना दिए ही उनके दुकानों को तोड़ दिया गया. दुकानदारों का कहना है नगर पालिका की अनुमति पर ही हम लोग इस स्थान पर सब्जी का व्यवसाय कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे थे, लेकिन अचानक बिना सूचना दिए ही दुकानों को तोड़-फोड़ दिया गया है.
दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका की बरबर्ता के कारण अब उनके दुकान टूटे-फूटे पड़े हैं. बिना सूचना के ही हमारी दुकानों को तोड़ दिया गया. अब ऐसे में हमारे सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
भाटापारा : गुमास्ता एक्ट के तहत व्यापारियों से प्रशासन ने वसूला 40 हजार का जुर्माना
पालिका अध्यक्ष ने कार्रवाई को ठहराया गलत
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी पालिका द्वारा किए गए इस कार्रवाई को अनुचित बताया है. उन्होंने कहा कि बरसात में किसी की दुकान नहीं तोड़ी जानी है, जिन लोगों के दुकान तोड़े गए हैं, उन्हें दोबारा दुकान लगाने को कहा गया है. साथ ही पालिका के सीएमओ से संपर्क करने इस बात की जानकारी लेने की बात कही है.