छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कसडोल विकासखंड के औराई में पौधारोपण कार्यक्रम, सांसद भी हुए शामिल - पौधरोपण

कसडोल विकासखंड के औराई में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव को शामिल होना था, लेकिन किसी कारणों से वे शामिल नहीं हो पाए. हालांकि कार्यक्रम में जांजगीर चांपा के सांसद गुहाराम अजगले मौजूद रहे.

MP Guharam Ajgale planted saplings at baloda bazar
पौधरोपण कार्यक्रम

By

Published : Jul 11, 2020, 6:37 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड के औराई गांव में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले के जनप्रतिनिधियों ने राम वनगमन पथ पर पौधरोपण किया. वन विभाग के द्वारा राम वनगमन पथ पर कसडोल विकासखंड के गिधौरी से लेकर औराई तक 54 किलोमीटर में 27 हजार पौधरोपण किया जाना है, जिसके लिए वन विभाग को 35 किलोमीटर तक की जमीन मिली है. राम वनगमन पथ के तहत पौधरोपण की शुरुआत की गई है, जिसमें सांसद गुहाराम अजगले ने नीम का पौधा लगाया है.

औराई में पौधारोपण कार्यक्रम

कसडोल विकासखंड के मातागढ़ तुरतुरिया को राम वनगमनपथ में शामिल किया गया है, जिसके तहत मातागढ़ तुरतुरिया का विकास किया जाना है. बता दें कि राम वन गमनपथ में शामिल सड़कों के किनारे हरियाली के लिए वन विभाग के द्वारा मनरेगा तहत गिधौरी से लेकर औराई तक फलदार और फूलदार 27 हजार पौधे लगाए जाने हैं. इसके लिए मनरेगा के तहत जिला पंचायत बलौदाबाजार से राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें पौधों की सुरक्षा के लिए स्व-सहायता समूहों के द्वारा बांस से 15 हजार ट्री गार्ड का निर्माण कराया गया है. बाकि के ट्री गार्ड के लिए लोहे की ट्री गार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.

पढ़ें :SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप

इस पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव को शामिल होना था, लेकिन किसी कारणों से वे शामिल नहीं हो पाए. इस कार्यक्रम में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, बलौदाबाजार डीएफओ आलोक तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details