बलौदाबाजार: कोरोना काल में थमी पहियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. जिससे सड़क हादसों में दिनों-दिन बढ़ोतरी भी हो रही है. रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार मां-बेटी को अपनी चपेट में लिया. जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना बलौदाबाजार जिले के शिवरीनारायण की है. शिवरीनारायण पुल पर स्कूटी से जा रहे मां-बेटी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंच हादसे की जांच कर रही है.
पढ़ें :छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, पांच घायल
बताया जा रहा है कि बिलाईगढ़ के तिलाईपाली के रहने वाले नंदिनी राकेश और उनकी मां राम बाई राकेश अपने घर से स्कूटी पर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से आ रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में नंदनी राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नंदिनी की मां को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. पूरे मामले में गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक और चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की विवेचना की जा रही है. साथ ही घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है.