बलौदाबाजार: जिले के अमलीडीह गांव में 5 दिनों से डायरिया अपना कहर बरपा रहा है, जिसकी चपेट में 29 से ज्यादा मरीज हैं. वहीं 9 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
अमलीडीह गांव में बरपा डायरिया का कहर, 29 से ज्यादा लोग बीमार - 29 से ज्यादा मरीज
अमलीडीह गांव में 29 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं, जिनके इलाज के लिए जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है.
बता दें कि गांव में 1-2 लोग ही डायरिया के मरीज थे. लेकिन अचानक गांव भर में डायरिया फैल गया, जिसके जद में कई ग्रामीण आ गए हैं. मामले की जानकारी लगते ही जिला से मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत डाक्टर्स की टीम पहुंची. जहां डाक्टर्स की टीम ने बताया कि गैस्ट्रोईट्राईटीस के कारण डायरिया फैला है.
ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत
उन्होंने बताया कि डायरिया फैलने से पहले गांव में एक व्यक्ति के घर में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था. जहां गांव के अधिकतर लोग उनके यहां भोजन करने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी. फिलहाल घरों में जाकर पानी और सफाई का निरीक्षण किया गया है.