छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंक की लापरवाही से कंगाल हुआ किसान, किसी और के खाते से किसान के खाते को कर दिया लिंक - पुलिस

बिलाईगढ़ के पवनी में एक किसान संतराम केवट के खाते से 85 हजार रुपये पार हो गए हैं.

बैंक की लापरवाही से कंगाल हुआ किसान

By

Published : Jul 27, 2019, 3:47 PM IST

बलौदा बाजार: लोग अपनी कमाई को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में जमा कराते हैं, ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे और जरूरत के वक्त उन्हें आसानी से मिल जाए, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बैंक में भी लोगों के पैसे सुरक्षित नहीं हैं. बलौदा बाजार में एक किसान के खाते से 85 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

किसान के खाते से 85 हजार रुपये पार

बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ के पवनी में एक किसान संतराम केवट के खाते से 85 हजार रुपये पार कर दिया गया है. मामले की जानकारी तब हुई, जब संतराम केवट अपना पैसा निकालने ग्रामीण बैंक पहुंचा. पैसा निकालने के दौरान बैंक के अधिकारियों ने संतराम को बताया कि उसके खाते से 85 हजार रुपये निकाले गए हैं अब उनके खाते में महज 2 हजार रुपये ही जमा हैं.

किसी और के खाते से हुआ लिंक
खाते से पैसा निकाले जाने की खबर सुनते ही किसान के होश उड़ गए. बैंक में शिकायत के बाद बैंक के अधिकारियों ने बताया कि किसी दूसरे का आधार किसान के खाते से लिंक हो गया है. हालांकि बैंक ने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए मामले में कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है. वहीं बैंक शिकायत के डेढ़ महीने बाद भी सिर्फ आधार कार्ड का नंबर और नाम ही पता लगा पाया है. अब ब्रांच मैनेजर का कहना है कि साइबर सेल से शिकायत कर दी गई है. जल्द ही खाता धारक को उसका पैसा वापस मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details