बलौदाबाजार: जिले में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. अभी भी दुकानें सजी हुई हैं. लोग खरीदारी कर जमकर होली खेल रहे हैं. होली बाजार में शहर के मोहम्मद शमीम पिछले 25 साल से रंग, गुलाल और पिचकारी के सामान बेच रहे हैं. इस साल भी लोगों ने उनके दुकान से रंग-गुलाल खरीद कर होली मनाई.
मोहब्बत ही नफरत को हराती है, यहां 25 साल से शमीम भाई की दुकान से रंग खरीद रहे हैं लोग - रंग और गुलाल
बलौदा बाजार में 25 साल से सामाजिक सद्भावना और धार्मिक भाईचारे का संदेश दे रहे मोहम्मद शमीम. होली पर लोग उनके दुकान से रंग-गुलाल खरीद कर होली मनाते हैं.
डिजाइन फोटो
मुस्लिम धर्म के बावजूद वे रंग का व्यापार कर सामाजिक सद्भावना का परिचय दे रहे हैं. धार्मिक भाईचारे का भी संदेश दे रहे हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि वे सीजन के अनुसार अलग-अलग प्रकार का व्यापार करते हैं. होली में रंग का, दिवाली पटाखे और दीए की दुकानें सजाते हैं.
बता दें कि बलौदा बाजार में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कायम है. दोनों धर्मों के लोग साथ साथ होली भी मनाते हैं और ईद भी मनाते हैं.
Last Updated : Mar 22, 2019, 7:21 PM IST