बलौदाबाजार:जिला मुख्यालय में झिरिया साहू समाज का आदर्श विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू, कसडोल से विधायक शकुंतला साहू और बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामूहिक विवाह, परिचित सम्मेलन, राजिम जयंती और हमर पहुना पत्रिका का विमोचन हुआ. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में साहू समाज के लोग और तमाम पदाधिकारी शामिल रहे.
18 जोड़ों का हुआ विवाह
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन साहू समाज द्वारा वर्षों से किया जा रहा है. जिससे प्रेरणा लेकर तत्कालीन भाजपा सरकार ने कन्या योजना पूरे प्रदेश में लागू किया था. आज इसी क्रम में जिला साहू संघ द्वारा 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. इसका पूरा खर्च झिरिया साहू समाज के बलौदाबाजार इकाई ने उठाया है.
पढ़ें-'रमन सिंह अनुभवी हैं और भूपेश बघेल नौसिखिया'
रघुबर दास ने नवविवाहित जोड़ों को दिए 5-5 हजार रुपये
साहू संघ द्वारा 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. विवाह समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने नवविवाहित जोड़ों को 5-5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ आशीर्वाद दिया. समारोह में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ की लोकगायिका आरु साहू रहीं. आरु साहू ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' गाया. जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के दौरान आरु साहू ने बहुत से लोक गीतों की प्रस्तुत दी, जिसने सबका मन मोह लिया.