छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साहू समाज के 18 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह - पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

बलौदाबाजार में झिरिया साहू समाज का आदर्श विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू, कसडोल से विधायक शकुंतला साहू और बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा भी मौजूद रहे.

model marriage program of Sahu Samaj
18 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

By

Published : Jan 18, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 12:24 AM IST

बलौदाबाजार:जिला मुख्यालय में झिरिया साहू समाज का आदर्श विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू, कसडोल से विधायक शकुंतला साहू और बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित रहे.

साहू समाज के 18 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामूहिक विवाह, परिचित सम्मेलन, राजिम जयंती और हमर पहुना पत्रिका का विमोचन हुआ. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में साहू समाज के लोग और तमाम पदाधिकारी शामिल रहे.

18 जोड़ों का हुआ विवाह

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन साहू समाज द्वारा वर्षों से किया जा रहा है. जिससे प्रेरणा लेकर तत्कालीन भाजपा सरकार ने कन्या योजना पूरे प्रदेश में लागू किया था. आज इसी क्रम में जिला साहू संघ द्वारा 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. इसका पूरा खर्च झिरिया साहू समाज के बलौदाबाजार इकाई ने उठाया है.

पढ़ें-'रमन सिंह अनुभवी हैं और भूपेश बघेल नौसिखिया'

रघुबर दास ने नवविवाहित जोड़ों को दिए 5-5 हजार रुपये

साहू संघ द्वारा 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. विवाह समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने नवविवाहित जोड़ों को 5-5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ आशीर्वाद दिया. समारोह में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ की लोकगायिका आरु साहू रहीं. आरु साहू ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' गाया. जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के दौरान आरु साहू ने बहुत से लोक गीतों की प्रस्तुत दी, जिसने सबका मन मोह लिया.

साहू समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन

बलौदाबाजार के साहू धर्मशाला में साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. इस आयोजन में साहू समाज द्वारा 18 जोड़ों का आदर्श विवाह भी कराया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में साहू सामज के लोगों के साथ पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति जल्द दे केंद्र: भूपेश बघेल

बजट सत्र के सवाल से बचते दिखे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि साहू समाज को हर बुराई से बचना चाहिए तभी समाज की तरक्की हो सकती है. समाज को राजनीति में बढ़ना चाहिए, लेकिन समाज में राजनीति नहीं करना चाहिए. आने वाले समय में सभी समाज एक साथ आगे बढ़े और सामाजिक समरसता बनाकर रखें. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बजट सत्र के सवाल को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि इतना जरूर कहा कि आने वाला बजट हर किसी के लिए अच्छा ही रहेगा.

शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज को आगे बढ़ाने के लिए चिंतन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि साहू समाज को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आईपीएस, आईएएस जैसे पदों पर समाज के युवा चुनकर आएं. इसके लिए समाज को एक साथ बैठकर विशेष चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अप्रैल में वे 3 दिन छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान साहू समाज के सभी पदाधिकारी समाज को आगे बढ़ाने के लिए चिंतन करेंगे.

Last Updated : Jan 19, 2021, 12:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details